Jharkhand Current Affairs : 21-22-23 August 2017
Contents
Daily Jharkhand Current Affairs for 21-22-23 August 2017 with important short notes on current events and newspaper summary.
Vegetables of Jharkhand popular in Metros
झारखण्ड की सब्जियां दिल्ली, बंगलुरु और मुंबई जैसे शहरों के फाइव स्टार होटलों और घरों में पक भी रही हैं और सर्व भी हो रही है | रांची के बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पर इस वर्ष चार जनवरी से कार्गो सेवा की शुरुआत हुई थी | इसके बाद से महानगरों में एयर कार्गो सर्विस से बढ़ी मात्र में झारखण्ड की ताजी सब्जियां भेजी जा रही हैं | 4 घंटे में झारखण्ड की सब्जियां महानगरों में पहुँच जाती हैं |
Lifts and Escalators Act. implemented in Jharkhand
झारखण्ड में ‘Lifts and Escalators Act.’ लागू कर दिया गया है | भारत सरकार के निर्देश पर ओडिशा, पश्चिम बंगाल, दिल्ली, हरियाणा, पंजाब, मुंबई, असं, गुजरात, महाराष्ट्र, तमिलनाडु व कर्णाटक की तर्ज पर राज्य में लिफ्ट एक्ट लागू किया गया है | एक्ट लागू होते ही सभी लिफ्टों में ऑटोमेटिक रेस्क्यू डिवाइस लगाना अनिवार्य हो गया है | बिजली जाने के बाद 30 सेकंड के अन्दर लिफ्ट को स्वचालित करने की करनी होगी व्यवस्था | 50 हजार रूपये और तिन माह की सजा भुगतनी होफी एक्ट का उल्लंघन करने वाले व्यक्ति को |
Vice President to lay foundation stone for Ranchi smart city
उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू 9 सितम्बर को रांची के स्मार्ट सिटी का शिलान्यास करेंगे | HEC में कुल 656 एकड़ में स्मार्ट सिटी बनेगी | 245.05 एकड़ में ओपन स्पेस होगा और 86.5 एकड़ में फ्लैट होंगे |
Jharkhand High Court may get Chief Justice soon
अगले माह झारखण्ड हाईकोर्ट को नया मुख्य न्यायाधीश मिलने की संभावना है | जून से ही यह पद रिक्त है | अभी जस्टिस डीएन पटेल हाईकोर्ट के कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश हैं |28 अगस्त को जस्टिस दीपक मिश्र सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश बनेंगे, उसके बाद ही हाईकोर्ट के रिक्त पदों को भरा जाएगा | अभी झारखण्ड हाईकोर्ट में जजों के कुल स्वीकृत पद 25 हैं, जबकि यहाँ 14 जज पदस्थापित हैं |